ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआर्य समाज के स्कूल समेत सभी सम्पत्तियों की जांच के आदेश

आर्य समाज के स्कूल समेत सभी सम्पत्तियों की जांच के आदेश

Details of the movable and immovable properties of the schools............

आर्य समाज के स्कूल समेत सभी सम्पत्तियों की जांच के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 12 Sep 2018 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

- आर्य प्रतिनिधि सभा ने आर्य समाज के लखनऊ समेत फैजाबाद, देवीपाटन, आजमगढ़, बस्ती और गोरखपुर मंडल से मांगी सूचनाएं, प्रशासक नियुक्त

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

आर्य प्रतिनिध सभा ने आर्य समाज की लखनऊ के साथ आसपास के पांच मंडलों में संचालित आर्य समाज के स्कूलों समेत अन्य चल अचल सम्पत्तियों के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी की है। सभा ने आर्य समाज एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रशासक डॉ़. रामरतन चतुर्वेदी को इसके लिए निरीक्षक नियुक्ति किया है। प्रशासक को लखनऊ समेत फैजाबाद, देवीपाटन, आजमगढ़, बस्ती और गोरखपुर मंडल के स्कूलों की चल-अचल संबंधी समेत अन्य बिंदुओं की जांच करनी होगी।

प्रतिनिधि सभा के प्रधान डॉ. धीरज सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसमें, प्रशासक को आवश्यकतानुसार प्रत्येक जनपद एवं मंडल में सहायत निरीक्षक नियुक्त करने का भी अधिकार दिया गया है। निर्देश में साफ किया है कि किसी आर्य समाज द्वारा अहयोग किए जाने या जांच में दोषी पाए जाने पर प्रधान के दिशा निर्देश पर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी तक दर्ज करा सकते हैं।

इन बिंदुओं पर होगी जांच

- सदस्य पंजिका

- साप्ताहिक सत्संग पंजिका

- कार्यवाही पंजिका (साधारण सभा एवं अंतरंग सभा)

- कैशबुक, लेजर, चेक-बुक एवं पासबुक

- विवाह पंजिका एवं संस्था द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र की जांच

- चल अचल सम्पत्तियों का निरीक्षण एवं जांच

- आर्य समाजों द्वारा संचालित विद्यालयों की प्रशासन योजना के अंतर्गत किए गे कार्यों की जांच

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें