शहरों में तीन महीनों में मरने वालों का तैयार हो रहा ब्यौरा
- वर्ष 2019 और 2020 को पूरी जानकारी केंद्र को दी जाएगी वर्ष 2019 और 2020 को पूरी जानकारी केंद्र को दी जाएगी वर्ष 2019 और 2020 को पूरी जानकारी केंद्र को दी जाएगी वर्ष 2019 और 2020 को पूरी जानकारी...

- वर्ष 2019 और 2020 को पूरी जानकारी केंद्र को दी जाएगीप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयशहरों में वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में अप्रैल, मई और जून में मरने वालों का ब्यौरा तैयार कराया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी निकायों को सौंपी गई है। पहले चरण में श्मशान घटों का आंकड़ा एकत्र किया जा चुका है, अब कब्रिस्तानों में दफनाए गए लोगों का ब्यौरा एकत्र कराया जा रहा है। नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है।स्थानीय निकाय निदेशक डा. काजल के मुताबिक शहरी विकास एवं स्थानीय स्वशासन केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी देशभर के सभी राज्यों से मांगी है। इसके आधार पर निकाय अधिकारियों से दो सालों में इन तीन महीनों में मरने वालों के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। इन तीन महीनों में पिछले साल कितनी मौतें हुई थीं और इस साल कुल कितनी मौतें हुई हैं। इनममें से कोविड-19 से कितनी मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा है कि निकायों से ब्यौरा मिलने के बाद इसे शासन भेजा जाएगा और फिर वहां से इसे केंद्र सरकार भेजा जाएगा।
