एफडीआर तकनीक पर बनाएं पीएमजीएसवाई की सड़कें: केशव
लखनऊ। विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के
लखनऊ। विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना)की सड़कों को शत प्रतिशत एफडीआर तकनीक पर ही बनाया जाय। पीएमजीएसवाई की सड़कों की नियमित चेकिंग की जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि एफडीआर तकनीक अपनाने से जिस पैसे की बचत हो रही है, उसे सड़कों के सौन्दर्यीकरण पर खर्च किया जाए। सड़क किनारे राहगीरों व यात्रियों आदि के बैठने के लिए सीटें, यूरेनल, वृक्षारोपण, ट्री गार्ड आदि कार्य करा सकते हैं। जिन सड़कों की मेंटीनेंस की समय सीमा समाप्त हो गयी है, उन्हें लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कराया जाय।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।