ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊविभागीय योजनाओं में लाई जाए तेजी-डा महेन्द्र सिंह

विभागीय योजनाओं में लाई जाए तेजी-डा महेन्द्र सिंह

राज्य मुख्यालय। ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेन्द्र सिंह ने विभागीय योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ आम जनता को समय से उपलब्ध कराने के...

विभागीय योजनाओं में लाई जाए तेजी-डा महेन्द्र सिंह
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 03 Sep 2017 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेन्द्र सिंह ने विभागीय योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ आम जनता को समय से उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी पूरे मनोयोग से काम करें। ग्राम्य विकास मंत्री रविवार को सहारनपुर में एक विभागीय बैठक में विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल तथा मनरेगा योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौजूदा सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डा. सिंह ने इस बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में बेहतर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए डॉक्टर समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ समय से अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई चिकित्सक मरीजों को बाहर से दवा लिखेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें