ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवाद-विवाद में विद्यार्थियों ने परीक्षा पर रखे विचार

वाद-विवाद में विद्यार्थियों ने परीक्षा पर रखे विचार

पूर्व विद्यार्थियों का समूह हलसा की ओर से शनिवार को इन्दिरा नगर स्थित एचएएल स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया...

वाद-विवाद में विद्यार्थियों ने परीक्षा पर रखे विचार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 12 Oct 2019 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व विद्यार्थियों का समूह हलसा की ओर से शनिवार को इन्दिरा नगर स्थित एचएएल स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के भूतपूर्व छात्र एसके गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। “परीक्षा विद्यार्थियों के क्षमता आंकते हैं न कि उनका ज्ञान” विषय पर छात्र-छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष में अपनी राय रखी। अपूर्वा यादव ने विषय के पक्ष में बताया कि परीक्षा से विद्यार्थी की क्षमता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, किताब में लिखी बात रटकर परीक्षार्थी स्वयं के साथ छल करता है। वहीं विपक्ष में अविराज भटनागर ने बताया कि परीक्षा से विद्यार्थी को भूल समझ आती हैं जिससे वो भविष्य में बेहतर परिणाम दे सकता है। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें