ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीतापुर में एचटी लाइन से चिपककर जीजा-साले की मौत

सीतापुर में एचटी लाइन से चिपककर जीजा-साले की मौत

एचटी लाइन से चिपककर जीजा-साले की मौत दुखद पंपिंग सेट का पंखा खोलकर भाग रहे थे दोनों खेत में पड़े तार से चिपककर दोनों की हुई मौत थानगांव (सीतापुर)। हिन्दुस्तान संवाद धान की सिंचाई में लगे इंजन का...

सीतापुर में एचटी लाइन से चिपककर जीजा-साले की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 29 Jun 2017 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

एचटी लाइन से चिपककर जीजा-साले की मौत दुखद पंपिंग सेट का पंखा खोलकर भाग रहे थे दोनों खेत में पड़े तार से चिपककर दोनों की हुई मौत थानगांव (सीतापुर)। हिन्दुस्तान संवाद धान की सिंचाई में लगे इंजन का पंखा खोलकर भाग रहे दो युवकों की हाईटेंशन लाइन में चिपककर मौत हो गई। दोनों रिश्ते में जीजा-साले बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर इंजन का पंखा भी बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार थानगांव थानाक्षेत्र के देवरिया गांव निवासी बड़ेलाल मिश्रा पंपिंग सेट से धान की खेत की सिंचाई कर रहे हैं। बुधवार रात खेत में इंजन से सिंचाई चल रही थी। बड़ेलाल किसी काम से इंजन बंद कर घर चले आए। देर रात मगदापुर गांव का सुरेश (28 वर्ष) और बाराबंकी जिले के अमोली, रामनगर निवासी उसका साला विष्णु (20 वर्ष) इंजन में लगा पंखा लेकर भागने लगे। थोड़ी दूर पहुंचने पर गांव के हरदयाल सिंह के खेत में हाईटेंशन लाइन का तार पहले से टूटा पड़ा था। हड़बड़ी में भाग रहे दोनों युवक तार की चपेट में आ गए। दोनों की चिपककर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीण खेतों के लिए जा रहे थे तो उन्हें लाशें दिखाई पड़ीं। सूचना थाना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर आसपास के गांवों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक पंकज के घरवाले भी पहुंच गए। उन्होंने मृतकों की पहचान कर ली। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें