- बापूभवन के पास डिवाइडर से टकराने पर हादसा हुआ था - आलमबाग में डिवाइडर से टकराए बाइक सवार की मौत - पीजीआई में हादसे में घायल युवक की मौतलखनऊ। निज संवाददाताहुसैनगंज में बापूभवन के पास डिवाइडर पर चढ़कर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बाइक सवार अजय यादव (25)की दबकर मौत हो गई जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। उधर, आलमबाग में इको गार्डेन के पास विपरीत दिशा में आ रहे स्कूटी सवार को बचाने में बाइक सवार राहुल कुमार (31) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया। लोहे का एंगल लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके घायल साथी को कमांड अस्पताल ले जाया गया। पीजीआई में दो दिन पहले देर रात हादसे से घायल हुए रवीन्द्र कुमार मौर्या (35) ने ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। नरही निवासी स्वर्गीय वासुदेव यादव का बेटा अजय यादव रविवार देर रात बाइक से अपने दोस्त बल्ले के साथ लालबाग से घर लौट रहा था। बल्ले ने बताया कि बापू भवन के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें ओवरटेक किया। फिर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। जिसमें अजय और बल्ले बाइक समेत ट्राली में दब गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। अस्पताल में उपचार के दौरान अजय की मौत हो गई। डिवाइडर से टकराए ठेकेदार की मौत आलमबाग में इर्को गार्डेन के पास विपरीत दिशा में एकाएक सामने आए स्कूटी सवार को बचाने में बाइक सवार राहुल कुमार और साथी विमलेश उर्फ विमल डिवाइडर से टकरा गए। डिवाइडर पर लगा लोहे का एंगल राहुल के सिर पर लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि राहुल ने बिना हेल्मेट था। हादसे में विमलेश भी घायल हुआ है। राहुल लाइट ठेकेदार था। परिवार में पिता, हरीश, भाई वीरेंद्र और मां माया देवी हैं। हादसे में घायल युवक की मौत पीजीआई में दो दिन पहले देर रात तेज रफ्तार वाहन ने हाइवे पर बाइक सवार रवीन्द्र कुमार मौर्या को टक्कर मार दी। हादसे में घायल रवीन्द्र का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था। सोमवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। रवीन्द्र पत्नी शीला और तीन बच्चों के साथ कल्याणपुर में रहकर निजी काम करते थे। हादसे के दिन वह रायबरेली से लौट रहे थे।
अगली स्टोरी