Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDeadline Extended for Free Admission in Abhyudaya Coaching Scheme
अभ्युदय कोचिंग में दाखिले को अब 31 मई तक आवेदन
Lucknow News - समाज कल्याण विभाग ने अभ्युदय कोचिंग योजना में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 31 मई तक निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 15 मई थी, लेकिन समाज कल्याण अधिकारी सुनीता...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 10:51 PM

समाज कल्याण विभाग की ओर से शहर के कई केंद्रों पर संचालित अभ्युदय कोचिंग योजना में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र कोचिंग में निशुल्क प्रवेश के लिए 31 मई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभी तक अंतिम तिथि 15 मई तय थी, जिसे समाज कल्याण अधिकारी ने दो सप्ताह बढ़ा दिया है। समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अधिकांश छात्र-छात्राओं का परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है और ज्यादातर की परीक्षाएं भी चल रही थी। इसलिए आवेदन तिथि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।