डीएवी कॉलेज
डीएवी में 'स्पोकेन इंग्लिश' पर व्याख्यान लखनऊ। कॅरियर कांउसिल एंड प्लेसमेंट सेल, डीएवी...

डीएवी में 'स्पोकेन इंग्लिश' पर व्याख्यान
लखनऊ। कॅरियर कांउसिल एंड प्लेसमेंट सेल, डीएवी डिग्री कॉलेज द्वारा आयोजित छह दिवसीय कॅरियर कांउसलिंग कार्यशाला के तीसरे दिन सोमवार को 'स्पोकेन इंग्लिश' पर मीनल भसीन का व्याख्यान और संवाद सत्र हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार त्रिपाठी ने इयान इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट निदेशक मीनल भसीन का छह दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला के तीसरे दिन विद्यार्थियों के कॅरियर सम्बंधी मार्गदर्शन देने के लिए आभार जताया। सोमवार को मीनल ने 'स्पोकेन इंग्लिश' विषय पर बात करते हुए अंग्रेजी बोलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हिचकिचाहट छोड़कर उन्हें अंग्रेजी में बात करनी चाहिए। आमतौर पर अंग्रेजी बोलते समय की जाने वाली गलतियों के प्रति जागरूक किया।
