ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबीबीएयू में आवेदन करने की तिथि 17 अप्रैल तक बढ़ी

बीबीएयू में आवेदन करने की तिथि 17 अप्रैल तक बढ़ी

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र अब 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन की तिथि 17 अप्रैल रखी गई है। विवि में...

बीबीएयू में आवेदन करने की तिथि 17 अप्रैल तक बढ़ी
कार्यालय संवाददाता,  लखनऊ। Fri, 05 Apr 2019 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र अब 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन की तिथि 17 अप्रैल रखी गई है। विवि में विभिन्न कोर्सों के लिए अब तक लगभग 10500 आवेदन हो चुके हैं। विवि की साइट  www.bbau.ac.in पर आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद है। 

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा ऑनलाइन देना होगी। जो छात्र ऑफलाइन परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए छात्र वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे। प्रशासन के अनुसार एडमिट कार्ड 30 अप्रैल से डाउनलोड किए जा सकेंगे। सभी प्रवेश परीक्षाएं 25 मई से 10 जून के बीच आयोजित होंगी जिनके परिणाम 1 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें