ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊउपज बढ़ोत्तरी के लिए आवेदन देने की तिथि बढ़ी

उपज बढ़ोत्तरी के लिए आवेदन देने की तिथि बढ़ी

सट्टा नीति 2017-18 में किसानों के उपज बढोत्तरी के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 15 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है। किसानों की मांग पर यह घोषणा सोमवार को गन्ना संस्थान सभागार में हुई बैठक...

उपज बढ़ोत्तरी के लिए आवेदन देने की तिथि बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 18 Sep 2017 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सट्टा नीति 2017-18 में किसानों के उपज बढोत्तरी के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 15 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है। किसानों की मांग पर यह घोषणा सोमवार को गन्ना संस्थान सभागार में हुई बैठक में की गई। यह बैठक फैजाबाद-देवीपाटन मंडल की चीनी मिलों के लिए गन्ना आरक्षित करने के लिए बुलाई गई थी। इसके अलावा बैठक में घोषणा भी की गई कि आसन्न पेराई सत्र में किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए नए कदम के रूप में एस्क्रो एकाउंट खुलवाए गए हैं। गन्ना मूल्य की पूरी धनराशि इसी खाते में जमा करवाई जाएगी, जिससे चीनी मिलें इसका दुरुपयोग नहीं कर पाएंगी। बैंक से प्राप्त अग्रिम अथवा चीनी बिक्री से प्राप्त धन की 85 प्रतिशत धनराशि एस्क्रो एकाउन्ट में स्थानान्तरित की जाएगी और एस्क्रो एकाउन्ट में प्राप्त इस धनराशि का उसी सत्र के भुगतान में व्यय होगा। यह भी सुनिश्चित होगा कि एस्क्रो एकाउन्ट में धन हस्तान्तरित होने के बाद ही चीनी की निकासी हो। उल्लंघन की दशा में चीनी का विक्रय / निकासी रोकी जाएगी तथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई भी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें