ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुलिस भर्ती बोर्ड ने आनलाइन आवेदन की तिथि 19 तक बढ़ाई

पुलिस भर्ती बोर्ड ने आनलाइन आवेदन की तिथि 19 तक बढ़ाई

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अग्निशमन विभाग में फायरमैन, जेल विभाग में वार्डर एवं पुलिस विभाग में सिपाही घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 19...

पुलिस भर्ती बोर्ड ने आनलाइन आवेदन की तिथि 19 तक बढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 15 Feb 2019 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अग्निशमन विभाग में फायरमैन, जेल विभाग में वार्डर एवं पुलिस विभाग में सिपाही घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 19 फरवरी कर दी है। इससे पहले आवेदन की तिथि 9 फरवरी से बढ़ाकर 16 फरवरी की गई थी।

बोर्ड ने अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती के संबंध में वर्ष 2016 व 2017 में जारी विज्ञप्तियों को निरस्त करते हुए तीन दिसंबर 2018 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत 18 जनवरी 2019 से आनलाइन आवेदन शुरू हुआ था, जो 9 फरवरी तक होना था। इस बीच अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन में दिक्कतें आने की शिकायत की। इस पर बोर्ड ने आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी रात 11.55 बजे तक के लिए बढ़ा दी थी। यह तिथि अब बढ़ाकर 19 फरवरी रात 11.55 बजे तक कर दी गई है।

इसी तरह जेल विभाग में महिला व पुरुष वार्डर तथा पुलिस विभाग में सिपाही घुड़सवार पुलिस के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। इन पदों पर आनलाइन आवेदन 18 जनवरी 2019 से शुरू होकर 9 फरवरी 2019 तक होना था। अभ्यर्थियों की शिकायतों पर बोर्ड ने इन पदों पर आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी को रात 11.55 बजे तक बढ़ा दी थी। अब यह तिथि बढ़ाकर 19 फरवरी रात 11.55 बजे तक कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें