ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकाकोरी कांड की यादें ताजा करेगी दास्तानगोई

काकोरी कांड की यादें ताजा करेगी दास्तानगोई

स्वाधीनता संग्राम क्रांतिकारी वंशज संगठन और शहीद स्मृति समारोह समिति की ओर से काकोरी कांड और भारत छोड़ों आंदोलन की याद में नौ अगस्त को राजधानी में शहीदों को माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।...

काकोरी कांड की यादें ताजा करेगी दास्तानगोई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 06 Aug 2019 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वाधीनता संग्राम क्रांतिकारी वंशज संगठन और शहीद स्मृति समारोह समिति की ओर से काकोरी कांड और भारत छोड़ों आंदोलन की याद में नौ अगस्त को राजधानी में शहीदों को माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर दास्तानगोई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय खत्री ने बताया कि जीपीओ पार्क में काकोरी कांड स्मृति स्तम्भ पर सुबह आठ बजे पुष्पांजलि और फिर काकोरी शहीद स्मृति उद्यान बसंत कुंज दुबग्गा बाईपास में अमर शहीदों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रोशन सिंह, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। काकोरी शहीद स्मारक बाजनगर हरदोई रोड पर हिमांशु बाजपेई और साथियों की ओर से दास्तानगोई की प्रस्तुति की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें