
दास्तान ए कथक में दिखी नृत्य की अनोखी छटा
संक्षेप: Lucknow News - लखनऊ, कार्यालय संवाददाता त्रिलय की ओर से रविवार को दास्तान-ए-कथक का आयोजन कैफी आजमी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता त्रिलय की ओर से रविवार को दास्तान-ए-कथक
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता त्रिलय की ओर से रविवार को दास्तान-ए-कथक का आयोजन कैफी आजमी प्रेक्षागृह में किया गया। जहां एक ही मंच पर दास्तानगोई, कथक और संगीत के सुर गूंजे। कार्यक्रम के लिए एक बैकड्रॉप एलयू के फाइन आर्ट्स के छात्र विवेकानंद और गोयल कॉलेज के छात्र संजीव, आर्यन, आस्था और सूरज ने मिलकर तैयार किया। इसमें नवाबी दौर की इमारत को एक 150 मीटर लंबे कैनवास पर उकेरा गया। सलमान द्वारा निर्देशित दास्तानगोई को अभिषेक सिंह और मिनी दीक्षित ने दर्शकों तक पंहुचाया, तो वहीं कथक की लड़ियों को दास्तान के साथ नृत्यांगना प्रीति तिवारी, सिमरन कश्यप और गौरी शर्मा ने पिरोया।

तबला वादक विकास मिश्रा, सारंगी वादक जीशान अब्बास और गायन पर प्रखर पाण्डेय ने बेहतरीन साथ दिया। अवध की मनोरम यात्रा में नवाबी दौर के शाही दरबार से लेकर आधुनिक मंच तक की यात्रा को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से कथक की यात्रा को दर्शाया और दिखाया कि किस प्रकार वो मंदिरों और चौपालों में धार्मिक और नैतिक कथा-वाचन से प्रारंभ होकर नवाबों की महफिलों की शान बना। कार्यक्रम में रूबाई और विलंबित लय की बंदिशें प्रस्तुत की गईं, साथ ही भाव-पक्ष में कजरी कंकर मोहे लाग जाहिए ना रे के साथ ही ठुमरी कौन देश गयो सांवरिया पर आकर्षक नृत्य देखने को मिला। इस मौके पर वरिष्ठ रंगमंच कलाकार और फिल्म अभिनेता डा. अनिल रस्तोगी, डा. आकांक्षा श्रीवास्तव, शिवालिका आचार्य समेत अन्य मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




