Dangerous Gosainganj-Bani-Mohan Road 45 Fatal Accidents at Black Spots गोसाईंगंज-बनी लिंक रोड पर 5 जानलेवा ब्लैक स्पॉट, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDangerous Gosainganj-Bani-Mohan Road 45 Fatal Accidents at Black Spots

गोसाईंगंज-बनी लिंक रोड पर 5 जानलेवा ब्लैक स्पॉट

Lucknow News - -इस मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 45 लोग जान गंवा चुके हैं -आउटर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 21 June 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
गोसाईंगंज-बनी लिंक रोड पर 5 जानलेवा ब्लैक स्पॉट

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। जानलेवा सड़क हादसों के लिए गोसाईंगंज-बनी-मोहान मार्ग सबसे खतरनाक बन चुका है। इस मार्ग पर चिन्हित पांच ब्लैक स्पॉट पर हुए सड़क हादसों में 45 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 17 मौत शिवलर चौराहा पर हुई हैं। ट्रैफिक पुलिस ने उक्त मार्ग सहित शहर के आउटर इलाकों में 10 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उसे सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से चिन्हित ब्लैक स्पॉट में गोसाईंगंज-बनी-मोहान मार्ग पर ज्योति नगर मोड़ है। यहां पर कुल आठ सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें छह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि दो की मौत हुई है।

इसी मार्ग पर दूसरा ब्लैक स्पॉट सैयद बाबा मोड़ पर है। यहां हुए 10 सड़क हादसे में छह की मौत और चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीसरा स्पॉट शिवलर चौराहा है, जहां 26 रोड एक्सीडेंट में 17 की मौत और 19 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चौथा स्पॉट हबुआ पुल है, जहां 28 सड़क हादसे में 16 की मौत हो चुकी है, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। पांचवां खजौली चौराहा है, जहां 9 सड़क हादसों में चार की मौत और पांच घायल हुए हैं। आउटर क्षेत्र में चिन्हित सभी 10 ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी की ओर से पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है। गंगागंज-नगराम मार्ग भी खतरनाक गंगागंज-नगराम मार्ग पर एक ही ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है, जो कि अत्यधिक खतरनाक है। यह स्थान रसूलपुर आशिक अली चौराहा है। यहां पर हुए 20 सड़क हादसे में 15 की मौत हुई है। जबकि 14 घायल हुए हैं। यह स्थान भी ब्लैक स्पॉट बने -मंधना-गंगा बैराज-शुक्लागंज-पूर्वा-मोहनलालगंज मार्ग पर सिसेंडी चौराहा, जहां 9 हादसों में दो की मौत व सात घायल -सुल्तानपुर-नगराम-निगोहां मार्ग पर बरौली नहर चौराहा, यहां 19 हादसों में 5 मौत व 14 घायल -सुल्तानपुर से महुरा कला संपर्क मार्ग पर महुराकला, जहां 14 हादसो में 9 मौत व 14 घायल गोसाईंगंज मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से अपने स्तर पर भी साइनेज आदि लगा कर हादसे पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है। कमलेश दीक्षित, डीसीपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।