ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडालीगंज रेलवे स्टेशन को सबसे पहले संवारा जाएगा

डालीगंज रेलवे स्टेशन को सबसे पहले संवारा जाएगा

तैयारी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज...

डालीगंज रेलवे स्टेशन को सबसे पहले संवारा जाएगा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 03 Oct 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

तैयारी

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज रेलवे स्टेशन को सबसे पहले संवारा जाएगा। नवरात्र के बाद यहां काम शुरू होगा। इसके बाद लखनऊ सिटी स्टेशन को संवारने का काम शुरू होगा। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तहत आने वाले अयोध्या के रामगढ़ हॉल्ट स्टेशन को भी संवारा जाएगा।

बता दें कि डालीगंज स्टेशन को 17 करोड़ रुपये की लागत से संवारा जाना है। लखनऊ-मैलानी रूट पर स्थित डालीगंज रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 800 से 1000 यात्रियों का आवागमन होता है। साथ ही दो जोड़ी एक्सप्रेस और तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन होता है। रेलवे अफसरों ने बताया कि सबसे पहले जहां पर काम कम हैं, उन स्टेशनों को संवारा जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गति शक्ति योजना के सीपीएम राघवेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशनों को संवारने का काम जल्द शुरू होगा।

यात्री लिहाज से डालीगंज स्टेशन पर यह काम होंगे

-वेटिंग एरिया व शौचालयों का आधुनिकीकरण

- मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया का विकास

- प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन

- फसाड व अन्य लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम

- ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां

- सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनिंग

- 12 मीटर चौड़ा पैदल फुट ओवर ब्रिज

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें