ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदैनिक अस्थाई कनेक्शन की वैधता अवधि बढ़ाई गई

दैनिक अस्थाई कनेक्शन की वैधता अवधि बढ़ाई गई

लाकडाउन अवधि में 25 मार्च से 31 मई के बीच शादी-विवाह तथा अन्य समारोह के लिए दैनिक आधार पर जारी विद्युत कनेक्शनों की वैधता अवधि बढ़ा दी गई है। इन कनेक्शनों की वैधता अवधि 30 सितंबर तक कर दी गई...

दैनिक अस्थाई कनेक्शन की वैधता अवधि बढ़ाई गई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 03 Jul 2020 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददातालाकडाउन अवधि में 25 मार्च से 31 मई के बीच शादी-विवाह तथा अन्य समारोह के लिए दैनिक आधार पर जारी विद्युत कनेक्शनों की वैधता अवधि बढ़ा दी गई है। इन कनेक्शनों की वैधता अवधि 30 सितंबर तक कर दी गई है। उपभोक्ता के अनुरोध पर कनेक्शन की तिथि फिर से निर्धारित की जाएगी। यूपीपीसीएल के एमडी एम. देवराज ने सभी वितरण कंपनियों को इस आशय का पत्र लिखा है। यदि उपभोक्ता का कार्यक्रम अब किन्हीं कारणों से आयोजित करने की आवश्यक्ता नहीं रह गई है तो उक्त धनराशि किसी और बिल में समायोजित किया जाएगा। यदि उपभोक्ता का कोई बिल बकाया नहीं है तो धनराशि वापस करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें