ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअवैध कब्जों से मुक्त कराई पुलिस ने अपने ही थाने जमीन को

अवैध कब्जों से मुक्त कराई पुलिस ने अपने ही थाने जमीन को

कई सालों से यहां था अवैध कब्जा, पिछली सरकार में कई बार कोशिश की गई पर पुलिस सफल नहीं हो सकी थी इस बार पुलिस ने नहीं सुनी किसी की पारा। हिन्दुस्तान संवाद अपने ही थाने के लिये आवंटित जमीन को पांच साल...

अवैध कब्जों से मुक्त कराई पुलिस ने अपने ही थाने जमीन को
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 07 Jul 2017 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कई सालों से यहां था अवैध कब्जा, पिछली सरकार में कई बार कोशिश की गई पर पुलिस सफल नहीं हो सकी थी इस बार पुलिस ने नहीं सुनी किसी की पारा। हिन्दुस्तान संवाद अपने ही थाने के लिये आवंटित जमीन को पांच साल से अवैध कब्जे से मुक्त कराने में असफल रही पुलिस शुक्रवार को सख्त तेवरों में दिखी। इस पर न किसी का दबाव चला और न ही कोई राजनैतिक हस्तक्षेप। पुलिस ने कुछ घंटे की कार्रवाई में ही इस जमीन को अवैध कब्जेदारों से मुक्त करा लिया। कब्जा करने वाले भी इस बार अफसरों का रुख देखकर विरोध करने का साहस नहीं जुटा सके। इन कब्जों को हटाने के लिये पारा पुलिस ने दो दिन पहले कब्जा करने वालों को नोटिस दे दिया था। वर्ष 2012 में पारा थाना के लिये यह जमीन आवंटित की गई थी। इस जमीन पर अवैध डेरियां चलाने वालों ने कब्जा कर रखा था। पिछले समय में जब भी कब्जा हटाने का प्रयास हुआ तो खूब हंगामा हुआ। इन लोगों ने दबाव डलवाकर पुलिस कार्रवाई को रुकवा दिया था। दो दिन पहले पारा इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने कब्जेदारों को नोटिस दे दी थी कि शुक्रवार को पुलिस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराये। इसी के तहत एएसपी पूवी सर्वेश कुमार मिश्र, सीओ, प्रशासन के अफसर शुक्रवार को वहां पहुंचे। इन लोगों ने वहां कब्जा हटवा दिया। पहले पारा तालकटोरा थाने की चौकी हुआ करती थी लेकिन बाद में इसे थाना बना दिया गया था। पारा की तिकुनिया और शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के बीच नगर निगम की 1 बीघा 14 बिस्वा जमीन पर थाना बनाने का शासनादेश हो गया। ............................. थाना निर्माण की मंजूरी शासन से बहुत पहले मिल चुकी है। इसके लिये 20 लाख रुपये स्वीकृत भी हो गये पर अवैध कब्जे की वजह से यहां थाने का निर्माण संभव नहीं हो पा रहा था। इस अभियान के बाद जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा। -एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें