ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसाइबर जालसाजों ने तीन लोगों से हड़पे रुपये

साइबर जालसाजों ने तीन लोगों से हड़पे रुपये

लखनऊ। संवाददाता साइबर ठगों ने कस्टमर केयर कर्मी होने का दावा कर एक

साइबर जालसाजों ने तीन लोगों से हड़पे रुपये
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 22 Oct 2021 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवाददाता

साइबर ठगों ने कस्टमर केयर कर्मी होने का दावा कर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये हड़प लिए। वहीं, विभूतिखंड के एक युवक से साइबर ठग ने कैमरा हड़प लिया। पीड़ितों ने सुशांत गोल्फ सिटी और विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पीजीआई कोतवाली में युवक ने जॉब रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर 42 हजार रुपये ऐंठने की शिकायत दर्ज कराई है।

सुशांत गोल्फ सिटी निवासी कपिलदेव ने ई-कामर्स वेबसाइट से ट्रिमर खरीदा था। जो खराब हो गई थी। उन्होंने ट्रिमर वापस करते हुए रिफंड के लिए इंटरनेट से कस्टमर केयर नम्बर निकाल कर फोन किया था। जिस पर उनसे दस रुपये का ट्रांजेक्शन कराया गया। इसके बाद कपिलदेव के खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। विभूतिखंड गिल्स माईकल ने कैमरा किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर एड दिया था। उन्हें 17 अक्टूबर को अरमान खान नाम के युवक ने फोन कर कैमरा किराए पर लिया था। 500 रुपये एडवांस दिए थे। वहीं 500 रुपये कैमरा वापस करते वक्त देने थे। आरोप है कि अरमान ने कैमरा वापस नहीं किया और फोन भी नहीं उठा रहा है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। तेलीबाग सैनिक नगर निवासी अमितेश मिश्र नौकरी तलाश रहे हैं। उन्होंने इंटरनेट पर एक जॉब साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसके बाद उन्हें प्रियंका ने फोन कर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए कहा था। अमितेश ने बताया गए खाते में सौ रुपये जमा किए थे। इसके बाद ही उनके खाते से 42 हजार रुपये निकल गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें