मार्च क्लोजिंग के बाद एटीएम पर जुटे ग्राहक
मार्च क्लोजिंग के बाद बुधवार को बैंकों में ग्राहकों के लिए काम काज नहीं हुआ। ऐसे में धन आहरण के लिए लोग शहर के एटीएम पर जुटे। कुछ एटीएम में तकनीकी खराबी के कारण लोगों को निराश होना पड़ा जबकि अन्य...

मार्च क्लोजिंग के बाद बुधवार को बैंकों में ग्राहकों के लिए काम काज नहीं हुआ। ऐसे में धन आहरण के लिए लोग शहर के एटीएम पर जुटे। कुछ एटीएम में तकनीकी खराबी के कारण लोगों को निराश होना पड़ा जबकि अन्य एटीएम से ग्राहकों ने धन प्राप्त किया। नवरात्र की अष्टमी होने के कारण लोगों को हवन इत्यादि के लिए खरीदारी करनी थी, इसलिए भी धन की जरूरत रही।
सुबह पुलिस लाइन रोड स्थित स्टेट बैंक का एटीएम हमेशा की तरह लोगों की सेवा करता रहा। इस एटीएम पर सुबह दो से तीन घंटे तक ग्राहकों की काफी भीड़ रही। सेवा लेने वालों में पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त आम नागरिक भी थे। सिविल लाइंस निवासी मुकेश सक्सेना ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्र वैसे ही सन्नाटे में बीत गई। अब अष्टमी के दिन नवमी की पूजा के लिए खरीदारी करनी है इसलिए अस्पताल चौराहे के एटीएम पर गया तो वहां नेटवर्क की खराबी मिली। ऐसे में पुलिस लाइन रोड वाले एटीएम का सहारा लेना पड़ा।
गोण्डा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर भी उपभोक्ताओं को देखा गया, लेकिन एक ग्राहक मशीन पर अधिक समय लगा रहा था इसलिए कई ग्राहकों ने दूसरे एटीएम की ओर रुख किया। डिगिहा तिराहा स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम जनता की सेवा नहीं कर पा रहा था। अस्पताल चौराहे पर स्थित एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक के एटीएम सामान्य दिनों जैसे ही दिखे। यहां भी ग्राहकों का आना- जाना जारी रहा।
पीपल तिराहा स्थित आर्यावर्त बैंक के मुख्य प्रबन्धक उमेश चन्द्र शाह का कहना है कि सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए इस बैंक शाखा में पुलिस कर्मी की तैनाती आवश्यक है। अधिकांश लोग बैंक कर्मियों के कहने से इस नियम का पालन नहीं करते हैं। जिससे संक्रमण तोड़ने में असहयोग की भावना सामने आती है। ऐसे व्यक्तियों को समझाने के लिए कुछ बैंक शाखाओं में पुलिस कर्मियों की तैनाती आवश्यक है, जो सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग कराए और समय- समय पर निगरानी करती रहे।
