ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊक्रिप्टो करेंसी गिन्नी आईसीओ लांच

क्रिप्टो करेंसी गिन्नी आईसीओ लांच

एशिया कारोबार के लिए मल्टी मिलियन डॉलर इंफ्रास्ट्रक्चर के समर्थन से 300 मिलियन आईसीओ (इनिशियल कॉइन ऑफर) लांच करने की तैयारी पूरी है। इसी को लेकर गिन्नी आईसीओ को लखनऊ में लांच किया...

क्रिप्टो करेंसी गिन्नी आईसीओ लांच
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 03 Dec 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

एशिया कारोबार के लिए मल्टी मिलियन डॉलर इंफ्रास्ट्रक्चर के समर्थन से 300 मिलियन आईसीओ (इनिशियल कॉइन ऑफर) लांच करने की तैयारी पूरी है। इसी को लेकर गिन्नी आईसीओ को लखनऊ में लांच किया गया।

माइनर्स एट वर्क के सीईओ विकास गुप्ता ने कहा कि हम निवेशकों के लिए माइनिंग को सरल एवं यूजर फ्रेंडली बना रहे हैं ताकि वे बिना किसी परेशानी के अच्छे रिवार्डस पा सकें। आईसीओ टेक्नोलॉजी स्टार्टअप के लिए पूंजी की व्यवस्था का एक नया और पारदर्शी तरीका है और निवेशकों को इसके लिए रिवार्ड के तौर पर टोकन मिलता है। उन्होंने बताया कि क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल संपत्ति है जो क्रिप्टोग्राफी के उपयोग से लेन-देन को सुरक्षित रखता है। इसमें पूरी प्रक्रिया में कैश या बैंकिंग प्रणाली का कोई प्रत्यक्ष भागीदारी नहीं है, निवेशक इटोरियम भेजते हैं और किसी इंसान के सहभागिता के बिना टोकन तुरंत स्वचालित रूप से उसी वॉलेट में वापस भेजे जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें