ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊहोली पर घर जाने के लिए स्टेशनों पर उमड़ी भीड़

होली पर घर जाने के लिए स्टेशनों पर उमड़ी भीड़

लखनऊ। निज संवाददाता

होली पर घर जाने के लिए स्टेशनों पर उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 07 Mar 2020 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता होली पर्व से पहले शनिवार को घर वापसी की जल्दी को लेकर चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों का सैलाब टूटा। वेटिंग टिकट लेकर यात्रियों ने जनरल और स्लीपर संग एसी कोचों में अपना कब्जा जमाया। स्लीपर कोच में आरक्षित यात्रियों को इससे काफी मुसीबतें उठानी पड़ी। होली से पहले घर जाने के लिए शनिवार दिन में स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा जबकि शाम होते ही स्टेशनों पर मेला लग गया। स्टेशन प्लेटफॉर्म से लेकर परिसर तक यात्रियों का उनके वाहनों का मजमा लगा रहा। दिल्ली, मुम्बई, पूर्वांचल सहित प्रदेश के कई हिस्सों की ओर जाने वाले यात्री वेटिंग टिकट लेकर टीटीई के आसपास सीटों के लिए मान मनौव्वल करते दिखे। छपरा की ओर जाने वाली उत्सर्ग ट्रेन में थर्ड एसी के लिए वेटिंग रिग्रेट हो गई। जबकि दिल्ली, मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 250 के पार निकल गई। ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति पर एक नजर: ट्रेन स्लीपर एसी 3 एसी 2 लखनऊ मेल 172 58 22 लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस --- 233 62 उत्सर्ग एक्सप्रेस 193 51 23 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 86 48 29 कृषक एक्सप्रेस 268 55 50 पुष्पक एक्सप्रेस 290 86 22

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें