ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपैसा निकालने के लिए बैंक शाखाओं में लगी भीड़

पैसा निकालने के लिए बैंक शाखाओं में लगी भीड़

गरीब कल्याण योजना का पैसा निकालने के लिए बैंक शाखाओं में लगी भीड़ लगभग 27 लाख कामगारों, मनरेगा, विधवा, वृद्धा और दिव्यांग की पेंशन का पैसा आने की भनक लगते ही बैंक शाखाओं में इसे निकालने के लिए भीड़...

पैसा निकालने के लिए बैंक शाखाओं में लगी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 02 Apr 2020 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

गरीब कल्याण योजना का पैसा निकालने के लिए बैंक शाखाओं में लगी भीड़लखनऊ हिन्दुस्तान टीमलगभग 27 लाख कामगारों, मनरेगा, विधवा, वृद्धा और दिव्यांग की पेंशन का पैसा आने की भनक लगते ही बैंक शाखाओं में इसे निकालने के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई। इस दौरान बैंक और पुलिस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग लागू करना कठिन हो रहा है। ‘हिन्दुस्तान की पड़ताल में यह दिखा कि कहीं-कहीं पुलिस और बैंककर्मियों की सूझबूझ से बैंक में एक-एक ग्राहक को ही प्रवेश दिया गया। लेकिन इस सक्रियता के बावजूद बैंक के बाहर लोग समूह में भीड़ लगाए रहे। हालांकि शहर की बैंक शाखाओं में ग्राहकों की ऐसी कोई भीड़ नहीं दिखाई दी। बीकेटी की एसबीआई में लगी भीड़ (फोटो)अपना पैसा निकालने के लिए बीकेटी स्थित एसबीआई की शाखा में सुबह से ही पैसा निकालने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों की भीड़ को पुलिस की मदद से शाखा के अन्दर नहीं आने दिया। बाहर ही ग्राहकों को टोकन बांटकर उन्हें अपने नम्बर से केवल एक लोग ही बैंक के अन्दर प्रवेश दिया। लेकिन बैंक की इस सक्रियता के बावजूद बैंक के बाहर लोग भीड़ लगाए रहे।काकोरी में खाली हाथ वापस लौटे उपभोक्ता (फोटो)काकोरी के दुर्गागंज चौराहे पर स्थित यूनियन बैंक में दर्जनों गांवों के लोग अपने खातों से पैसा निकालने के लिए पहुंच गए। गुरुवार को अचानक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों को बैंक के अन्दर जाने से रोक लगा दी गई। बाहर ही बैंककर्मी व गार्ड ने आने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। भीड़ में ज्यादातर लोग सरकारी सहायता की राशि को निकालने के लिए पहुंचे थे। बैंककर्मियों ने उन्हें बताया कि अभी तक उनका ऐसा कोई पैसा नहीं आया तो वह मायूस होकर वापस लौट गए। दुर्गागंज निवासी हरिपाल रावत व देशराज रावत और जानकी ने बताया कि गरीब कल्याण योजना के तहत आने वाली रकम को निकालने आए हैं जिससे उनके घर का खर्च चल सके। लेकिन बैंक में अभी तक उनके खाते में पैसा ही नहीं आया है। बैंक के बाहर ही लगा दिया कैंपबंथरा की पंजाब नेशनल बैंक और हरौनी की बैंक ऑ‌फ इंडिया की शाखाओं पर पैसा निकालने वालों को बैंक के अन्दर प्रवेश नहीं दिया गया। यहां पर बैंक प्रबंधन ने बाहर ही एक कर्मचारी को बैठक दिया जो ग्राहकों से निकासी रसीद लेकर बैंक के अन्दर सारी प्रक्रिया पूरी करके उन्हें बाहर की पैसा दे रहा था। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र श्रीनिवास सिंह ने बताया कि वह अपने नरायनपुर स्थित कार्यालय पर ही मनरेगा मजदूर और गरीब कल्याण योजना के लगभग चार दर्जन लाभार्थियों को पैसा निकालकर दे चुके हैं। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि जनधन खातों में निकासी के लिए खाता संख्या के अंतिम संख्या के आधार पर दिन तय किए गए हैं। कई घंटे तक बैंक के सामने बैठे रहे लोगअपनी रकम निकालने के लिए मलिहाबाद की इलाहाबाद बैंक के सामने सैकड़ों लोग बैठे रहे। इस शाखा में सरवर ठप होने से पैसा निकासी का कोई कामकाज नहीं हो पाया। पैसा निकालने पहुंचे सेवानिवृत्त अध्यापक इरशाद अली ने बताया कि तीन घंटे बैठने के बाद अब खाली हाथ वापस जा रहा हूं। वहीं मलिहाबाद की कारपोरेशन और आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में भीड़ न के बराबर रही और लोगों को केवल एक हजार रुपये की ही रकम निकालकर दी जा रही थी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ बैंक में कामनिगोहां के कारपोरेशन बैंक में सुबह से ही भीड़ कम ही रही। इसके बावजूद बैंककर्मियों की सक्रियता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आने वाले ग्राहकों से लागू कराया गया। अपनी पेंशन लेने पहुंची भगवानगंज निवासी माया और रामकुमारी ने बताया कि बैंक में पैसा आसानी से मिल रहा है कोई परेशानी नहीं है। बैंकों में यही स्थिति मोहनलालगंज, नगराम समेत अन्य जगहों पर भी रही। यहां की शाखाओं में कहीं भी अतिरिक्त पुलिस नहीं लगाई गई है। शहर की बैंक शाखाओं में नहीं लगी भीड़गुरुवार की सुबह एसबीआई की चंदरनगर शाखा में गिने-चुने लोग ही आए। आलमबाग बरहा निवासी शकुंतला देवी जनधन खाते में पैसा पता करने आई थीं। उन्होंने बताया कि सरकार ने पैसा देने का वादा किया है अगर आ जाए तो गैस का सिलिंडर ले लेती। उनकी बहन भी उनके साथ रहीं इनका भी जनधन खाता इसी बैंक में है। वहीं बंगलाबाजार की इलाहाबाद बैंक शाखा में भी लोग खाते में पैसा आने की जानकारी लेने पहुंचे। शहर की अन्य शाखाओं अमीनाबाद, हजरतगंज, निशातगंज, गोमतीनगर, अलीगंज, जानकीपुरम और चौक समेत अन्य जगहों पर लगभग यही स्थिति बनी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें