ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊक्राइम--ओवरलोड वाहनों के चालान पर एआरटीओ को धमकी

क्राइम--ओवरलोड वाहनों के चालान पर एआरटीओ को धमकी

परिवहन विभाग लखनऊ। कार्यालय संवाददाता आईआईएम रोड पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने पर...

क्राइम--ओवरलोड वाहनों के चालान पर एआरटीओ को धमकी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 27 Oct 2021 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन विभाग

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

आईआईएम रोड पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने पर एआरटीओ को धमकी मिली है। जिसमें ओवरलोड ट्रकों के चालान करने पर गाड़ी मालिक ने कार्रवाई में बाधा डाली और अभद्रता की। इस संबंध में महिला एआरटीओ ने खुद को जान का खतरा बताते हुए संयुक्त चेकिंग कराने के लिए परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है।

ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में एआरटीओ प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि आईआईएम रोड पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। इसी क्रम में मंगलवार सुबह ओवरलोड ट्रकों की जांच करते समय गाड़ी मालिक ने गाड़ी छोड़ने की धमकी दी। इस धमकी के बाद से जान का खतरा बना हुआ है। जिससे निपटने के लिए संयुक्त चेकिंग कराने जाने के लिए परिवहन आयुक्त से अनुरोध किया है। ताकि गाड़ी मालिकों की धमकी से बचा जा सके।

पहले भी हो चुके है चेकिंग दलों पर हमले

लखनऊ के आसपास क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग के दौरान पहले भी वाहन मालिकों के द्वारा हमले करने और धमकी देने के मामले सामने आ चुके है। ऐसे मामलों में पीड़ित अधिकारी प्रार्थना पत्र देते है पर, विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें