ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुलिसकर्मी बन बुजुर्ग के गहने ले उड़े टप्पेबाज,

पुलिसकर्मी बन बुजुर्ग के गहने ले उड़े टप्पेबाज,

111

पुलिसकर्मी बन बुजुर्ग के गहने ले उड़े टप्पेबाज,
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 24 May 2019 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कृष्णानगर में योगा सेन्टर जा रही वृद्धा से ऐंठे गहनेहसनगंज में महिला सफाई कर्मी को बनाया निशानालखनऊ। निज संवाददातापुलिस कर्मी बन घूमने वाले ठगों ने सफाई कर्मी और वृद्धा को चेकिंग के बहाने रोक लिया। जेवर पहनने पर जुर्माना लगाये जाने का डर दिखाते हुये शातिरों ने महिलाओं के गहने उतरवा कर भाग निकले। पीड़ितों ने कृष्णानगर और हसनगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कृष्णानगर सेक्टर-डी निवासी देवेन्द्र स्वरूप की पत्नी शोभा गुरुवार शाम को योगा सेंटर जा रहीं थीं। वह कमेटी हाल के पास पहुंची थी। तभी एक युवक अचानक से सामने आ गया। उसने शोभा को बताया कि कुछ देर पहले ही चाकू मार कर लूट की वारदात हुई है। इसके कारण उसकी ड्यूटी चेकिंग के लिये लगाई गई है। युवक ने शोभा को बताया कि सोना पहन कर घूमने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। उसकी बात सुन कर शोभा सहम गईं। डर के कारण वह जेवर उतारने लगी। इस बीच युवक ने वृद्धा के हाथ से गहने ले लिये। बोला कि कागज की पुडिया में जेवर लपेट रहा हूं। घर पहुंचने के बाद ही पोटली खोलियेगा। हिदायत देने के बाद ठग वहां से चलता बना। योगा सेन्टर पहुंच कर शोभा ने पोटली खोल कर देखी तो उसमें कांच के कड़े रखे हुये मिले। इंस्पेक्टर कृष्णानगर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि शोभा से कंगन, झुमकी और अंगूठी हड़पे गये हैं। जुर्माने से बचने के फेर में गंवाये गहनेफैजुल्लागंज निवासी कांती देवी नगर निगम में सफाई कर्मी हैं। शुक्रवार सुबह वह ड्यूटी पर गईं थीं। काम करते वक्त उनकी तबियत खराब हो गई। वह घर लौटने लगी। कांती के मुताबिक वह डालीगंज स्थित बंसल स्टोर के पास खड़ी होकर ऑटो का इंतजार कर रहीं थीं। इसी बीच हाफ पैंट पहने एक युवक उनके पास पहुंचा। खुद को पुलिस कर्मी बताने वाले युवक ने कांती से कहा कि सोना पहन कर घूमने पर जुर्माना देना होगा। उसकी बात सुन कर कांती डर गई। जुर्माने से बचने की जुगत पूछने पर युवक ने गहने उतार कर रखने को कहा। कांती ने टाप्स और चेन उतार ली। इस बीच युवक ने उनसे जेवर लेकर कागज में लपेट दिये। पोटली थमाने के बाद वह चला गया। युवक के जाने के बाद कांती ने कागज की पुड़िया खोली तो नकली जेवर मिले। इंस्पेक्टर हसनगंज धीरज शुक्ल ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर छानबीन की जा रही है। टप्पेबाजों को फंसाने के लिये पुलिस ने रचा चक्रव्यूहएसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सिपाही, सीबीआई या एसटीएफ अधिकारी बन कर ठगी करने वाले टप्पेबाजों को पकड़ने के लिये विशेष योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में विशेष तौर पर सिपाहियों की तैनाती की गई है। जो मुख्य रूप से ठगों पर नजर रखेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करेंगे। इसके साथ ही ठगी की पुरानी वारदातों में गिरफ्तार हुये जालसाजों पर निगाह रखेंगे। एसएसपी ने कहा कि शहर में ठगी की वारदात करते हुये पकड़े गये कई शातिर दूसरे प्रदेशों से संबंध रखते थे। इसके चलते बाहरी प्रदेशों की पुलिस से सम्पर्क कर सक्रिय ठग गिरोह के बारे में डिटेल जुटाई जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें