ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशोरुम का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

शोरुम का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

लखनऊ। निज संवाददाता

शोरुम का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 20 May 2019 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

कृष्णानगर के आजाद नगर में चोरों ने एक शोरूम का ताला तोड़कर लाखों का सामान और नगदी चोरी कर ले गए। आरोप है कि पुलिस ने आठ दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, सौशोवीर मंदिर परिसर से वीडियो कैमरा व अन्य सामान चोरी हो गया। वहीं, आशियाना में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर जेवर और नगदी पर हाथ साफ किया।

आजादनगर निवासी सत्य प्रकाश सिंह का मोहल्ले में ही आरडी इंटरप्राजेज के नाम से इलेक्ट्रानिक सामानों का शोरुम हैं। उन्होंने बताया कि 10 मई की रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 3.50लाख का सामान और गल्ले में रखे चार हजार रुपये उड़ा ले गए। उन्होंने आजादनगर चौकी इंचार्ज को तहरीर दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अफसरों से मिलकर घटना बताई। उनके निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज हुई। वहीं, कृष्णानगर स्थित सौशोवीर मंदिर में 17 मई को कथा हो रही थी। इटौंजा निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह वीडियोग्राफी कर रहे थे। काम पूरा होने के बाद वह अपने साथी संदीप के साथ मंच पर सो गए। इसी बीच उनके बैग से वीडियो कैमरा चोरी हो गया। उधर, आशियाना के सेक्टर एच निवासी मुन्नी पाल ने बताया कि वह 17 मई को बालाजी दर्शन पर गई थी। पड़ोसी ने उन्हें चोरी की सूचना दी। जब वह लौटी तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। घर में रखे 60 हजार रुपये और लाखों के जेवर गायब है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले की कुसुम नामक महिला के जरिए उन्होंने एक पंडित को घर में रखा था। घटना के बाद से वह गायब हैं। उन्होंने चोरी का शक जताते हुए पंडित और महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें