ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्रक की चपेट आने से बाइक सवार महिला की मौत

ट्रक की चपेट आने से बाइक सवार महिला की मौत

बंथरा / हिन्दुस्तान संवाद। बंथरा इलाके में सोमवार को तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने एक बाइक में सामने से जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार...

ट्रक की चपेट आने से बाइक सवार महिला की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 20 May 2019 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

- बीकेटी स्थित आध्या लॉन के सामने हुआ हादसा- सड़क हादसों में पॉलीटेक्निक चौराहे पर किशोर, काकोरी में राजगीर मिस्त्री और बंथरा में महिला की मौत लखनऊ। हिन्दुस्तान टीमबीकेटी में आध्या लॉन के सामने एसयूवी पलटने से सोहनलाल (75)की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। वे लोग फतेहपुर एक शादी में शिरकत करके घर लौट रहे थे। वहीं, पॉलीटेक्निक चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक सवार कुलदीप (14) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, काकोरी में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार राजगीर मिस्त्री सुनील (25)की मौत हो गई। इसके अलावा बंथरा में ट्रक की टक्कर से आशा उर्फ छेदाना(45) की मौत हुई जबकि हादसे में उनका रिश्ते का दामाद घायल हो गया। हादसा-एक मड़ियांव के सरैया टोला निवासी सोहनलाल अपने रिश्तेदार बंशी, नौमी, लाला, मिंटू और बालक के साथ बाराबंकी के फतेहपुर एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। देर रात वे लोग एसयूवी से लौट रहे थे। आध्या लॉन के सामने ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में चली गई। हादसे में सोहनलाल की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसा-दो बहराइच के नौबस्ता निवासी संतोषी शुक्ला का बेटा कुलदीप शुक्ला पॉलीटेक्निक चौराहे पर अपने भाई अवधेश के साथ पानी बेचता था। बताया जा रहा है कि रात में कुलदीप अपने साथी सुशील के साथ किसी परिचित की बाइक लेकर जा रहा था। तेज रफ्तार बाइक पॉलीटेक्निक चौराहे पर अनियंत्रित हो गई। वह बिना हेल्मेट था। बाइक सहित वे डिवाइडर से टकरा गए। कुलदीप के सिर में गम्भीर चोट आई। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुलदीप की मौत हो गई। परिवार में मां संतोष कुमारी हैं। हादसा- तीन काकोरी में मौंदा के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार सआदतगंज खास निवासी सुनील व जगदम्बा को टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों लोग किसी काम से मौंदा जा रहे थे। इसी बीच हादसा हुआ। परिवार में पत्नी किरन व तीन बच्चे हैं। हादसा-चार उन्नाव के असोहा भभूती खेड़ा-कांथा निवासी मजदूर रमेश गौतम के मुताबिक उनकी पत्नी आशा दो दिन पहले बंथरा के मेमौरा गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी आई थी। सोमवार सुबह आशा की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस पर वह मेमौरा गांव निवासी रिश्ते के दामाद सोनू के साथ बाइक से जुनाबगंज दवा लेने जा रही थी। तभी बनी - मोहनलालगंज रोड पर पहाड़पुर के पास बनी की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक में सामने से ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही आशा छिटक कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जबकि सोनू दूर गिरा। हादसे में आशा की मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें