ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसाइबर ठगों ने चार खातों से उड़ाये एक लाख

साइबर ठगों ने चार खातों से उड़ाये एक लाख

पीएसी जवान समेत तीन लोगों के खातों से ठगों ने एक लाख रुपये निकाल लिये। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ितों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई...

साइबर ठगों ने चार खातों से उड़ाये एक लाख
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 20 May 2019 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएसी जवान समेत तीन लोगों के खातों से ठगों ने एक लाख रुपये निकाल लिये। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ितों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

मेरठ निवासी वल्सुद्दीन 44वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। मौजूद वक्त में उनकी ड्यूटी गोमतीनगर में है। ठगों ने उनके खाते की डिटेल हासिल कर एक लाख रुपये निकाल लिये। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, सआदतगंज निवासी राधेश्याम तिवारी जिलाधिकारी ऑफिस में तैनात हैं। कुछ दिन पहले उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बैंककर्मी बताते हुये राधेश्याम से उनके अकाउंट की डिटेल हासिल कर दस हजार रुपये निकाल लिये। इसी तरह चिनहट निवासी मोहित सिंह के खाते से 11 हजार और आशियाना निवासी रानी के खाते से दस हजार रुपये निकाले गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें