ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअवैध सम्बंध के चलते हुई थी चाय विक्रेता की हत्या

अवैध सम्बंध के चलते हुई थी चाय विक्रेता की हत्या

- ई-रिक्शा चालक की निशानदेही पर मृतक के सिम कार्ड बरामद, पत्नी गिरफ्तार

अवैध सम्बंध के चलते हुई थी चाय विक्रेता की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 24 Mar 2019 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

- भाई ने 4 मार्च को हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज करायी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट - ई-रिक्शा चालक की निशानदेही पर मृतक के सिम कार्ड बरामद, पत्नी गिरफ्तार लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता हुसैनगंज से लापता चाय विक्रेता जोगेन्द्र यादव की हत्या अवैध सम्बंधों के चलते की गई थी। जोगेन्द्र का ई-रिक्शा चालक राजेश की पत्नी शांति से अवैध सम्बंध था। इसकी भनक लगने पर राजेश ने पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। इस मामले में गिरफ्तार राजेश को पुलिस ने तीन दिन की कस्टडी रिमाण्ड पर लिया था। उससे पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए सुलतानपुर के खैचिला खुर्द निवासी शांति को भी गिरफ्तार कर लिया। शांति के पास से मृतक व पति राजेश के मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं। सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि सुलतानपुर का रहने वाला राजेश पत्नी शांति के साथ 15 दिसम्बर 2018 को लखनऊ आया था। हुसैनगंज के हैदर कैनाल निवासी चाय विक्रेता जोगेन्द्र यादव (27) ने उन्हें कृष्णानगर के मेहंदीखेड़ा में कमरा दिलाया था। राजेश ई-रिक्शा चलाता था। राजेश की अनुपस्थिति में जोगेन्द्र का घर पर आना-जाना था। इस दौरान जोगेन्द्र व राजेश की पत्नी शांति एक-दूसरे के करीब आ गये। दोनों की फोन पर काफी बातचीत होती थी। इससे परेशान होकर राजेश ने मेहंदीखेड़ा में मकान छोड़ा और पत्नी संग स्लीपर ग्राउण्ड के पास रहने लगा। इसके बाद भी जोगेन्द्र ने शांति का पीछा नहीं छोड़ा और उसे फोन करता रहा। कृष्णानगर में मिली थी स्कूटी मार्च महीने में जोगेन्द्र अचानक लापता हो गया। 4 मार्च को उसके भाई इन्द्रजीत यादव ने हुसैनगंज कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। जांच के दौरान पुलिस को जोगेन्द्र की स्कूटी कृष्णानगर के भोलाखेड़ा में लावारिस हालत में मिली। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जोगेन्द्र की कॉल डिटेल निकलवायी गई। उसमें आखिरी कॉल राजेश की मिली। छानबीन में पता चला कि गुमशुदगी वाली रात से ही राजेश भी गायब है। 16 मार्च को पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। रिमाण्ड पर पूछताछ में हुई बरामदगी पुलिस ने कोर्ट से राजेश की तीन दिन की कस्टडी रिमाण्ड हासिल की। पूछताछ में राजेश ने कबूला कि जोगेन्द्र के उसकी पत्नी शांति से नाजायज सम्बंध थे। 2 मार्च की रात को उसने जोगेन्द्र को फोन करके बुलाया। घर पर राजेश ने उसे जमकर शराब पिलायी। इसके बाद राजेश व शांति ने मिलकर जोगेन्द्र को चाकू मारे और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने शांति देवी को भी गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार को राजेश की रिमाण्ड अवधि खत्म हो गई। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें