ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनकली पर्ची से पार्किंग का खेल बदस्तूर जारी

नकली पर्ची से पार्किंग का खेल बदस्तूर जारी

गोमतीनगर पुलिस ने पार्किंग माफिया पर दर्ज किया था मुकदमा, फिर भी नहीं सुधरे...

नकली पर्ची से पार्किंग का खेल बदस्तूर जारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 06 Jan 2019 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नकली पर्ची लगाने पर एतराज कर रहे वाहन चालकों से भिड़े स्टैण्ड संचालक के गुर्गेगोमतीनगर पुलिस ने पार्किंग माफिया पर दर्ज किया था मुकदमा, फिर भी नहीं सुधरे हालातलखनऊ। निज संवाददातापार्किंग माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का कोई खास असर नहीं पड़ा है। सहारागंज की पार्किंग पर बड़ा गोलमाल पकड़े जाने के बावजूद फन मॉल पर कोई असर नहीं पड़ा। मॉल के बाहर सड़क पर पार्किंग स्टैण्ड धडल्ले से चल रहा है। वहीं, नगर निगम की तरफ से जारी पार्किंग पर्ची की जगह ठेकेदार की छपवाई पर्ची ही वाहनों पर चस्पा की जा रही है। लोहिया पथ पर भी करा दी पार्किंगफन मॉल की पार्किंग से अधिक वाहन सड़क पर बने पार्किंग स्टैण्ड में खड़े थे। जिन पर नगर निगम की जगह स्टैण्ड ठेकेदार के गुर्गे अपनी पर्चिंया चस्पा कर रहे थे। कुछ लोगों ने नकली पर्ची दिए जाने पर एतराज जताया तो पार्किंग माफिया के शार्गिद उनसे उलझ गए। इस पर परिवार के साथ मॉल घुमने आए लोग मन मसोस कर वहां से चलते बने। स्टैण्ड संचालकों की दंबगई इस कदर है कि लोहिया पथ को भी पार्किंग स्टैण्ड बना डाला है। फन मॉल से फुटओवरब्रिज के नीचे दाहिनी तरफ लाइन से कारें खड़ी कराई गईं थीं। जिनके चलते यातायात भी बाधित हो रहा था। फन पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी इसकी जानकारी थी। पर, वह आंख मूंद कर बैठे रहे। वहीं, फन माल से पेपर मिल कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से वाहन पार्क कराए गए थे। जिन पर पर्चिंया चस्पा कर स्टैण्ड संचालक रूपए वसूल रहे थे। पार्किंग माफियाओं को नहीं कर सके गिरफ्तारनगर निगम की तर्ज पर नकली पर्ची छपवा कर स्टैण्ड चलाने वाले ठेकेदार के खिलाफ शनिवार को गोमतीनगर में मुकदमा दर्ज हुआ था। फन चौकी इंचार्ज संदीप यादव की तरफ से लिखाई गई एफआईआर में शक्ति सिंह, प्रशानत व राकेश को आरोपी बनाया गया था। उनके खिलाफ धोखाधड़ी व जाली कागज तैयार करने जैसी संगीन धाराएं भी लगी थीं। इसके बाद भी गोमतीनगर पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। बड़ी तादाद में चल रहे अवैध पार्किंग स्टैण्डआईपीएस अभिषेक वर्मा ने बताया कि शहर में नगर निगम द्वारा आवंटित पार्किंग स्टैण्ड से ज्यादा अवैध स्टैण्ड संचालित हो रहे हैं। जिन्हें चिन्हित करने की कार्रवाई चल रही है। उनसे जब फन मॉल के सामने नकली टोकन लगा कर चल रहे पार्किंग स्टैण्ड के बारे में पूछा गया तो वह भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। वह खुद औचक निरीक्षण कर हकीकत को परखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें