ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरुपए निकालने बैंक गए शिक्षक से 50 हजार ठगे

रुपए निकालने बैंक गए शिक्षक से 50 हजार ठगे

सीसी फुटेज में नजर आया संदिग्ध युवक

रुपए निकालने बैंक गए शिक्षक से 50 हजार ठगे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 15 Sep 2018 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सीसी फुटेज में नजर आया संदिग्ध युवक

गोसाईगंज। हिन्दुस्तान संवाद

गोसाईंगंज अमेठी कस्बे की यूनियन बैंक में रुपए जमा करने आए शिक्षक को बातों में उलझा कर युवक ने 50 हजार रुपए ठग लिए। वारदात को अंजाम दे आरोपी टैक्सी में बैठ कर फरार हो गया। पीड़ित ने गोसाईंगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महुरा निवासी जितेन्द्र कुमार शिक्षक हैं। शनिवार की सुबह वह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया अमेठी ब्रांच रुपए जमा करने गए थे। वह काउंटर पर पे-इन स्लिप भर रहे थे। तभी दो युवक उनके पास पहुंचे। भूरे रंग की टी-शर्ट व सफदे शर्ट पहने युवकों ने उनसे विड्राल स्लिप भरने के लिए कहा। बातों में फंस जितेन्द्र युवकों का विड्राल फार्म भरने लगे। उन्होंने थैला पास में खड़े युवक को पकड़ा दिया। उनके मुताबिक थैला पकड़े युवक ने उसने पासबुक लाने की बात कहते हुए बैंक से बाहर चला गया। वह काफी देर तक नहीं लौटा तो दूसरा युवक उसकी तलाश में गया। जितेन्द्र के अनुसार युवकों के वापस नहीं आने पर उन्हें शंका हुई। बैंक के बाहर पहुंचे तो मदद मांगने वाले युवक नहीं मिले। आस-पास मौजूद लोगों से युवकों का हुलिया बताते हुए पूछताछ करते हुए गोसाईंगंज पुलिस को सूचना दी। एसओ गोसाईंगंज बलवंत शाही ने बताया कि कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आया है। उसकी तलाश पुलिस कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें