ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयुवती के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार

युवती के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार

- पीड़िता ने जनवरी महीने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

युवती के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 17 May 2018 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

- पीड़िता ने जनवरी महीने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

आशियाना में रहने वाली एक युवती के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील कमेंट पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी युवती के गांव का ही रहने वाला है।

एसएसआई आशियाना ने बताया कि शिकायतकर्ता युवती मूल रूप से बंथरा के एक गांव की रहने वाली है। मौजूदा समय में वह आशियाना में रहकर नौकरी कर रही है। जनवरी महीने में युवती को इस बात का पता चला कि किसी ने उसके नाम से फेसबुक पर अकाउंट बनाया है और उस पर अश्लील कमेंट भी पोस्ट किये हैं। युवती को इस बात की जानकारी अपने परिचितों से हुई जो कि उसके फर्जी फेसबुक अकाउंट से जुड़े थे। युवती ने उक्त फेसबुक अकाउंट में दिये गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी। इसके बाद युवती ने इस सम्बंध में आशियाना थाने में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आशियना पुलिस ने छानबीन के लिए साइबर क्राइम सेल की मदद ली। छानबीन के दौरान युवती के गांव के रहने वाले त्रिलोकी नाथ का नाम निकल कर सामने आया। बुधवार देर रात आशियाना पुलिस ने आरोपी त्रिलोकी नाथ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें