ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊविजलेंस के सिपाही ने सड़क पर गिरा पर्स लौटाया

विजलेंस के सिपाही ने सड़क पर गिरा पर्स लौटाया

उप्र सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने गुरुवार को इमानदारी की मिसाल पेश की। उन्हें फैजाबाद रोड स्थित फायर स्टेशन के पास एक पर्स पड़ा मिला। पर्स में 28 हजार 27 रुपये थे। इसके...

विजलेंस के सिपाही ने सड़क पर गिरा पर्स लौटाया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 18 Jan 2018 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

उप्र सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने गुरुवार को इमानदारी की मिसाल पेश की। उन्हें फैजाबाद रोड स्थित फायर स्टेशन के पास एक पर्स पड़ा मिला। पर्स में 28 हजार 27 रुपये थे। इसके अलावा विभिन्न बैंक के तीन क्रेडिट कार्ड और दस्तावेज थे। उन्होंने फोन से विरामखण्ड- दो निवासी संजीव साहनी से सम्पर्क करके उन्हें मुख्यालय बुलाया। फिर पूरी बात सुनने के बाद उन्हें पर्स सौंप दिया। सिपाही की इमानदारी से खुश होकर सतर्कता के निदेशक ने आरक्षी मुकेश कुमार को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें