ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदुकान में कब्जे के विवाद में मारपीट, तोड़फोड़

दुकान में कब्जे के विवाद में मारपीट, तोड़फोड़

कानपुर रोड स्थित हैडिल नहर तिराहे पर दुकान पर कब्जे के विवाद में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दुकान मालिक का आरोप है कि किरायेदार मेडिकल स्टोर संचालक ने अंदर की तरफ से दीवार काटकर उनकी...

दुकान में कब्जे के विवाद में मारपीट, तोड़फोड़
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 30 Jul 2017 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर रोड स्थित हैडिल नहर तिराहे पर दुकान पर कब्जे के विवाद में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दुकान मालिक का आरोप है कि किरायेदार मेडिकल स्टोर संचालक ने अंदर की तरफ से दीवार काटकर उनकी दूसरी दुकान पर भी कब्जा कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि दुकान मालिक व उसके परिजनों ने उनकी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए लाखों की दवाई और काउंटर सड़क पर फेंक दिया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाए मेडिकल स्टोर से फेंका गया सामान वापस रखवा दिया और दूसरी दुकान में दुकान मालिक का ताला लगवा दिया। सरोजनीनगर के अमौसी गांव निवासी होमगार्ड लाला पाल के मुताबिक कानपुर रोड स्थित हैडिल नहर तिराहे के पास उसकी दो दुकानें हैं। उसके पिता मंगलू ने 28 नवम्बर 2016 को चन्द्रशेखर आजादनगर कालोनी निवासी विजय बंसल को एक दुकान तीन साल के लिए किराये पर दी थी। वहीं दूसरी दुकान में मंगलू चाय का होटल चलाते थे। लाला पाल का आरोप है कि 19 जुलाई की रात अचानक पिता मंगलू की तबियत खराब हुई तो मेडिकल स्टोर संचालक विजय ने उन्हें दवाई खिलाई। इसी के बाद 20 जुलाई को उनकी मौत हो गई। तब से होटल बंद चल रहा था। लाला का कहना है कि रविवार को वह जब अपने होटल के अंदर से कुछ सामान लेने पहुंचे तो शटर में मेडिकल स्टोर संचालक विजय का ताला पड़ा था। उन्होंने विजय से चाभी लेकर ताला खोला तो दंग रह गए। होटल का काउंटर समेत करीब 1 लाख रुपये का सामान गायब था। इसकी जगह दुकान में दवाइयां भरी हुई थीं। इस पर उन्होंने विरोध किया। वहीं विजय बंसल के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे लाला पाल अपनी पत्नी अनीता, बहन जनकदुलारी, भाइयों दिनेश, वीरेन्द्र व उनकी पत्नियों गीता, सुनीता और बहनोई शिव शम्भू के साथ वहां आया और उनसे मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। विजय का कहना है कि मंगलू ने दोनों दुकानें उसे वसीयत कर दी थी। हालांकि विजय पुलिस को इसके कागज नहीं दिखा सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें