Cricket Talent Hunt Launched by Jain Group and The Sports School लखनऊ में ट्रायल 18 अप्रैल को, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCricket Talent Hunt Launched by Jain Group and The Sports School

लखनऊ में ट्रायल 18 अप्रैल को

Lucknow News - जैन ग्रुप और द स्पोर्ट्स स्कूल ने क्रिकेट टैलेंट हंट लांच कार्यक्रम की घोषणा की। सिटी ट्रायल 18 अप्रैल को आर्यावर्त कॉलेज ग्राउंड में होंगे। इस पहल का उद्देश्य युवा क्रिकेट सितारों की खोज और विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में ट्रायल 18 अप्रैल को

जैन ग्रुप और द स्पोर्ट्स स्कूल की देखरेख में क्रिकेट टैलेंट हंट लांच कार्यक्रम की घोषणा की गई। इसके तहत सिटी ट्रायल 18 अप्रैल को आर्यावर्त कॉलेज ग्राउंड, शहीद पथ पर होंगे। इस राष्ट्रीय पहल का उद्देश्य अगली पीढ़ी के क्रिकेट सितारों की खोज करना, उन्हें निखारना और विकसित करना है। जैन ग्रुप ने केएल राहुल, रॉबिन उथप्पा, करुण नायर और मयंक अग्रवाल को न केवल शिक्षा दी है, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार भी किया है। टैलेंट हंट में देशभर के कक्षा पांच से नौ तक के युवा क्रिकेटरों को शामिल होने का मौका मिलेगा। द स्पोर्ट्स स्कूल के निदेशक डॉ. शंकर यूवी ने कहा कि भारत प्रतिभा से भरपूर देश है और यह पहल हर कोने से उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को वास्तविक मंच देने का हमारा प्रयास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।