हाशिए पर पड़े समुदायों पर बढ़ती हिंसा पर जतायी चिंता
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने चिनहट के हरदासी खेड़ा में रविवार

लखनऊ, संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने चिनहट के हरदासी खेड़ा में रविवार को प्रतिवाद सभा का आयोजन किया। जिसमें हरदासी खेड़ा शाखा की सचिव मंजू गौतम पर 19 दिसंबर को हुए हमले की कड़ी निंदा की गई। सभा में हाशिए पर पड़े समुदायों पर बढ़ती हिंसा पर चिंता जतायी और न्याय की मांग को लेकर कार्रवाई का संकल्प लिया गया। पार्टी के जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने कहा अगर आरोपी एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार नहीं हुए तो परिवर्तन चौक पर बड़ा प्रदर्शन होगा। एक्टू के सचिव मधुसूदन मगन ने कहा कि मंजू गौतम पर हमला हाशिए पर पड़े समुदायों के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है। सभा को जेएसएम की सचिव फरजाना मेहंदी, एपवा की कमला गौतम, पार्टी की जिला समिति के सदस्य रामसेवक व किसान नेता छोटे लाल ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।