ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ महंगाई, निजीकरण, बेरोजगारी बढ़ाने वाला निराशाजनक बजट : माले

महंगाई, निजीकरण, बेरोजगारी बढ़ाने वाला निराशाजनक बजट : माले

राज्य मुख्यालय। भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आम बजट को महंगाई, निजीकरण, बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि पहले से ही महंगा पेट्रोल-डीजल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से और महंगा हो...


महंगाई, निजीकरण, बेरोजगारी बढ़ाने वाला निराशाजनक बजट : माले
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 05 Jul 2019 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आम बजट को महंगाई, निजीकरण, बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि पहले से ही महंगा पेट्रोल-डीजल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से और महंगा हो जाएगा। इसका असर माल ढुलाई, यात्री किराए और रोज की चीजों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बजट में मध्य वर्ग को निराशा हाथ लगी है और उसे कोई रियायत नहीं दी गई है। कारपोरेट टैक्स में लगातार कटौती करते हुए उसे 30% से 25% पर लाया गया है। बजट सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण को और भी तेज करने वाला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें