Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCorruption Exposed LDA Engineer s Inaction in Illegal Collection Case

इंजीनियर बन वसूली करने वाले की जांच दबाई

Lucknow News - कलंक कथा मकान बनवाने वालों से वसूली करता था मेट अधिशासी अभियंता को सौंपी गई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 16 Sep 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियर बन वसूली करने वाले की जांच दबाई

कलंक कथा मकान बनवाने वालों से वसूली करता था मेट अधिशासी अभियंता को सौंपी गई थी जांच लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में मकान बनवाने वालों से इंजीनियर बनकर खुलेआम वसूली करने वाले मेट को बचाने बचाने में एलडीए अधिशासी अभियंता मनोज सागर की भूमिका संदिग्ध मिली है। उन्होंने दोषी कर्मचारी की जांच ही दबाए रखी। हाई कोर्ट ने भी निर्धारित अवधि में जांच पूरी करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद अधिशासी अभियंता ने जांच नहीं की। हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद दोषी पर कार्रवाई नहीं हो पाई और उसे सेवा में बहाल करना पड़ा। खुद को इंजीनियर बताकर मकान बनाने वालों से वसूली एलडीए का मेट चिन्ता प्रसाद खुद को अवर अभियंता बताकर मकान बनवाने वालों से अवैध वसूली करता था।

शिकायतें पुख्ता साबित हुईं तो उसे निलंबित किया गया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सागर को जांच अधिकारी बनाया। मगर जब हाईकोर्ट ने जांच तय अवधि में पूरी करने का आदेश दिया, तब भी उन्होंने कार्रवाई नहीं की। जांच की फाइल दबाए रखी। आरोप है कि चिन्ता प्रसाद को बचाने के लिए फाइल दबाई गई। यही वजह रही कि चिन्ता प्रसाद ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अवमानना वाद दाखिल कर दिया। कोर्ट के आदेश पर प्राधिकरण को उसे बहाल करना पड़ा। उपाध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस जारी की मामला खुलने पर एलडीए उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता मनोज सागर को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया। इसमें साफ लिखा गया है कि कोर्ट के आदेशों का पालन न करने और जांच समय पर पूरी न करने की वजह से एलडीए की साख खराब हुई है। अब तीन दिन में जवाब न देने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तबादले के बाद भी एलडीए में ही डटे अधिशासी अभियंता मनोज सागर का एलडीए से करीब 3 महीने पहले तबादला हो गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें लखनऊ से तबादला किया गया था। लेकिन 3 महीने से ज्यादा की अवधि बीतने के बावजूद अभी तक वह नई जगह नहीं गए और एलडीए में ही डटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।