ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकोरोना वायरस से मौतों की प्रदेश में शुरुआत। दो मरीजों की मौत, 116 लोग संक्रमित

कोरोना वायरस से मौतों की प्रदेश में शुरुआत। दो मरीजों की मौत, 116 लोग संक्रमित

- मरने वालों में बस्ती का एक युवक व मेरठ का एक बुजुर्ग शामिल - बुधवार को 13 नए मरीज मिले, 284 संदिग्ध मरीज हुए भर्ती ...

कोरोना वायरस से मौतों की प्रदेश में शुरुआत। दो मरीजों की मौत, 116 लोग संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 01 Apr 2020 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

- मरने वालों में बस्ती का एक युवक व मेरठ का एक बुजुर्ग शामिल - बुधवार को 13 नए मरीज मिले, 284 संदिग्ध मरीज हुए भर्ती प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालययूपी में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। इसमें एक बस्ती का 25 वर्षीय युवक और मेरठ का 72 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। बस्ती के युवक का इलाज गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं मेरठ के जिस बुजुर्ग की मौत हुई है उसका दामाद बीते दिनों अमरावती से लौटा था और यह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद इस दामाद के साथ-साथ इस बुजुर्ग व्यक्ति, इसकी बेटी और तीन बेटे भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इन सभी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां आज सुबह इस बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया और इसके एक बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।13 नए मरीज आए सामनेबुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 13 नए मरीज और पाए गए। इसमें नौ मरीज, नोएडा दो बुलंदशहर और एक-एक बस्ती व आगरा का शामिल है। अभी तक सर्वाधिक 48 मरीज नोएडा में पाए गए हैं। वहीं मेरठ में 19 आगरा में 12 लखनऊ में नौ गाजियाबाद में आठ बरेली में छह, बुलंदशहर में तीन पीलीभीत व वाराणसी में दो- दो और लखीमपुर खीरी, कानपुर, मुरादाबाद, शामली ,जौनपुर व बागपत में एक-एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 284 संदिग्ध कराए गए भर्तीबुधवार को 284 संदिग्ध मरीजों को प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और लाभ डाउन का कड़ाई से पालन करें। अभी तक कोरोना वायरस 16 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। अभी तक अस्पताल से 17 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। स्वस्थ हुए मरीजों में आगरा के आठ, नोएडा के छह, गाजियाबाद के दो व लखनऊ का एक मरीज शामिल हैं।2953 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 116 की आना बाकी अभी तक कोरोना वायरस के 3142 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लाइव भेजे जा चुके हैं और इसमें से 2953 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 116 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। तीन कलस्टर पर स्वास्थ्य विभाग का ज्यादा फोकस नोएडा में लगातार बढ़ रहे मरीज चिंता का सबब बन गए हैं। इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई हैं कि रोगी ना बढ़ें। इसी तरह मेरठ में 19 और आगरा में 12 मरीज अब तक पाए जा चुके हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इन तीनों कलस्टर में मरीज और ना बढ़े इसके लिए विशेष टीमें लगाई जा रही हैं । विदेशों से लौटे 12414 और हुए चिन्हित यूपी में चीन सहित कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे 12414 लोगों को बुधवार को चिन्हित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने 2757 ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे । फिलहाल इन्हें 28 दिनों के होम क्वारंटाइन में रखने का फैसला किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें