ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमेधावियों से बातचीत का जोड़

मेधावियों से बातचीत का जोड़

एलपीएस सेक्टर आई आशियाना के छात्र सानिध्य श्रीवास्तव ने 99.6 प्रतिशत अंक के...

मेधावियों से बातचीत का जोड़
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 03 Aug 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

एलपीएस सेक्टर आई आशियाना के छात्र सानिध्य श्रीवास्तव ने 99.6 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इंटर के बाद आईआईटी से बीटेक करना है। सानिध्य का कहना है कि बोर्ड की ओर से जो से फार्मूला अपनाया गया वह बहुत सही था। परीक्षा नहीं भी हुई फिर भी परीक्षा के आधार पर ही परिणाम आया। गणित ओर साइंस में 100 व अंग्रेजी, हिन्दी और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक मिले हैं। पिता समीर कुमार श्रीवास्तव सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत हैं। मां डॉ. अनामिका श्रीवास्तव शिक्षक हैं।

सानिध्य श्रीवास्तव, 99.6

सेन्ट्रल एकेडमी इन्दिरानगर के छात्र आयुष शुक्ला ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आईपीएस बनना है जिसके लिए अभी से पढ़ाई शुरू कर दी है। गणित, साइंस और सोशल साइंस में 100 अंक आए हैं। अंग्रेजी में 99 व हिन्दी में 98 अंक मिले हैं। आयुष का कहना है कि परीक्षा की पूरी तैयारी की थी, लेकिन परीक्षा नहीं हो सकी। परीक्षा न कराने का निर्णय उस समय की परिस्थिति की हिसाब से ठीक था। पिता अमरेश कुमार शुक्ला सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। मां अर्चना शुक्ला गृहिणी हैं।

आयुष शुक्ला, 99.4

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें