ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी बोर्ड के कंट्रोल रूम की आज होगी शुरुआत

यूपी बोर्ड के कंट्रोल रूम की आज होगी शुरुआत

राज्य मुख्यालय। उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कार्यालय) में यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की आनलाइन मानिटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय एकीकृत कंट्रोल रूम व मॉनिटरिंग...

यूपी बोर्ड के कंट्रोल रूम की आज होगी  शुरुआत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 06 Feb 2020 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय

उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कार्यालय) में यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की आनलाइन मानिटरिंग के लिए स्थापित राज्य स्तरीय एकीकृत कंट्रोल रूम व मॉनिटरिंग सेंटर की शुरुआत करेंगे।

इस मौके पर मॉनिटरिंग सेंटर का लाइव रन भी होगा। विभागीय प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने जानकारी दी है कि इस कंट्रोल रूम से किसी भी परीक्षा केन्द्र से संपर्क किया जा सकेगा और उसका लाइव प्रसारण लखनऊ में देखा जा सकेगा। इससे सभी परीक्षा केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी। हर जिले में बोर्ड परीक्षा-2020 की ऑनलाइन मानिटरिंग के लिए जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। हर जिले के लिए एक अलग से मेल आईडी भी बनाई गई है जिस पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें