Contractor Found Dead in Saraswati Apartment Lucknow Suffering from Cancer सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट में मिला ठेकेदार का शव, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsContractor Found Dead in Saraswati Apartment Lucknow Suffering from Cancer

सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट में मिला ठेकेदार का शव

Lucknow News - लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट में रविवार को एक ठेकेदार का शव मिला। वह कैंसर से पीड़ित थे। परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया। ठेकेदार लाल नरेन्द्र प्रताप सिंह अकेले रहते थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Dec 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on
सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट में मिला ठेकेदार का शव

लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट के फ्लैट में रविवार दोपहर ठेकेदार का शव मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। वह कैंसर की बीमारी से परेशान थे। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

अयोध्या के मोदहा सिविल लाइंस निवासी लाल नरेन्द्र प्रताप सिंह गोमतीनगर विस्तार के सरस्वती अपार्टमेंट में रहकर ठेकेदारी करते थे। वह चार वर्ष से उन्हें माउथ कैंसर था। लाल नरेन्द्र के केयर टेकर आकाश गुप्ता ने बताया कि वह फ्लैट में अकेले रहते थे। शनिवार देर शाम वह खाना रखकर अपने घर चले गए थे। रविवार सुबह वह 10 बजे फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा खुलने पर लाल नरेन्द्र के परिवार वालों और पुलिस को सूचित किया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो लाल नरेन्द्र फर्श पर पड़े थे। मुंह से खून निकल रहा था। काफी समय से उनकी पत्नी अलग रह रही थी। परिवार में एक बेटी है। वह अयोध्या में रहती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।