फर्जी कागजों से पीडब्ल्यूडी में पंजीकरण कराने वाली फर्म डिबार
Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता लोक निर्माण विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार
लखनऊ। विशेष संवाददाता लोक निर्माण विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रोड साइनेज में ए श्रेणी में पंजीकरण कराने वाली फर्म को काली सूची में डाल दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के लखनऊ के मुख्य अभियंता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ठेकेदार शालिनी दीक्षित निवासी सुशील नगर उरई, जालौन द्वारा कराए गए पंजीकरण को लेकर रतन कुमार पांडेय नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी। इसमें कन्वर्टर प्रमाणपत्र और आईएसओ सर्टिफिकेट फर्जी लगाए जाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया मगर कोई जवाब नहीं मिला। दोबारा फिर चेतावनी देने और काली सूची में डालने की धमकी दिए जाने के बाद जो उत्तर दिया गया, वो नोटिस में मांगी गई जानकारी से संबंधित नहीं था। ऐसे में फर्म को काली सूची (डिबार) में डाले जाने का आदेश जारी किया गया है। शिकायतकर्ता ने आशीष दीक्षित नामक व्यक्ति पर भी तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं और शालिनी दीक्षित को उसका रिश्तेदार बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।