ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमास्टर शेफ में प्रतिभागियों ने बनाए पौष्टिक व्यंजन

मास्टर शेफ में प्रतिभागियों ने बनाए पौष्टिक व्यंजन

रविवार को हजरतगंज में आयोजित हुए मास्टर शेफ लखनऊ के पहले ऑडिशन में प्रतिभागियों ने स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन बनाकर निर्णायक समिति का दिल जीता। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया मौजूद...

मास्टर शेफ में प्रतिभागियों ने बनाए पौष्टिक व्यंजन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 03 Nov 2019 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को हजरतगंज में आयोजित हुए मास्टर शेफ लखनऊ के पहले ऑडिशन में प्रतिभागियों ने स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन बनाकर निर्णायक समिति का दिल जीता। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं।

फेम इंडिया की ओर से आयोजित मास्टर शेफ में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। नशरीन खान, हीरा अल्वी, गीता भार्गव, प्रभसिमरन सिंह और महक खान पहले चरण के विजेता रहे, इन्हें अंतिम चरण में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम का दूसरा चरण 10 नवंबर को आलमबाग स्थित फीनीक्स मॉल में आयोजित की जाएगी। निर्णायक मंडल में सिटी शेफ आरती श्रीवास्तव, यूट्यूबर नलिनी शर्मा, फूड कंसलटेंट हरमीत सिंह, चाट किंग के नाम से मशहूर हरदयाल मौर्या,प्लेमेक्स के शेफ कमल देव ने प्रतिभागियों को पाककला की बारीकीयों पर परखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें