Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊConsumer Overcharged 40 000 for New Electricity Connection LESA Admits Error

हिन्दुस्तान की खबर का असर: लेसा ने मानी गलती, 40 हजार का एस्टीमेट सात हजार किया

LES ने नए बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को 40 हजार रुपये का एस्टीमेट दिया। शिकायत के बाद, अखबार हिन्दुस्तान की खबर पर कार्रवाई करते हुए, विभाग ने एस्टीमेट को संशोधित कर 7,569 रुपये का शुल्क भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 5 Oct 2024 01:45 PM
share Share

नए बिजली कनेक्शन पर उपभोक्ता को 40 हजार रुपये एस्टीमेट थमाने पर लेसा ने गलती मानी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद पीड़ित पिता को 7,569 रुपये शुल्क जमा करने का मैसेज भेजा गया है। सीतापुर रोड स्थित प्रीति नगर निवासी विवेक अस्थाना का छह किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है, जिसका हर महीने बिल जमा होता है। विवेक के पिता अवधेश कुमार अस्थाना ने 30 अगस्त को झटपट पोर्टल पर दो किलोवाट प्रीपेड कनेक्शन के लिए आवेदन किया, जिस पर विभाग ने उन्हें 40 हजार रुपये का एस्टीमेट थमा दिया, जबकि परिसर के नजदीक बिजली का खंभा व ट्रांसफॉर्मर लगा है। उन्होंने जेई से लेकर एक्सईएन तक शिकायत की। इसके बावजूद एस्टीमेट कम नहीं किया। इसके बाद आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने तीन अक्तूबर को 'बेटे को कनेक्शन, पिता से कहा 40 हजार दो' शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर को संज्ञान में लेकर एमडी भवानी सिंह ने तत्काल एस्टीमेट को संशोधित करने का निर्देश दिया। इसके बाद विभाग द्वारा शुक्रवार को अवधेश कुमार को 7569 रुपये जमा करने का मैसेज भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें