Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsConsumer Council to File Legal Objections Against Privatization of Electricity in Regulatory Commission

उपभोक्ता परिषद आज नियामक आयोग में दाखिल करेगा विधिक आपत्तियां

Lucknow News - - राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद का दावा कि बीते पांच साल की सभी बिजली दरें

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 17 Aug 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
उपभोक्ता परिषद आज नियामक आयोग में दाखिल करेगा विधिक आपत्तियां

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद सोमवार को नियामक आयोग में निजीकरण के खिलाफ विधिक आपत्तियां दाखिल करेगा। उपभोक्ता परिषद ने कहा कि बीते पांच साल की सभी बिजली दरें अप्टेल में विचाराधीन हैं। इसके अलावा नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड बिजली दरें तय करने के लिए बने कानून के खिलाफ हाई कोर्ट में मुकदमा लड़ रही है। ऐसे में जब तक आंकड़ों पर फैसला नहीं होता है तब तक निजीकरण के लिए प्रस्तुत आंकड़ों पर नियामक आयोग फैसला नहीं ले सकता है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अप्टेल और हाई कोर्ट में विचाराधीन मामलों में नियामक आयोग भी पार्टी है।

ऐसे में जब पूरा मामला हाईकोर्ट व अप्टेल में विचाराधीन है तो आयोग कैसे फैसला दे सकता है। जिन आंकड़ों पर उसने बिजली दरें अनुमोदित की हैं, वे आंकड़े भी अप्टेल और हाई कोर्ट का फैसला आने तक पुष्ट नहीं हैं। ऐसे में आयोग द्वारा किसी भी तरह का फैसला दिया जाना उचित नहीं होगा। इन्हीं विधिक विवादों के चलते विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं के 33122 करोड़ रुपये बिजली कंपनियों पर बकाया निकलने के बाद भी बिजली दरों में कमी नहीं की। आयोग द्वारा जो अंतरिम वैधानिक व वित्तीय कमियों के आधार पर मसौदे को वापस किया गया है, उसे कानूनी तौर पर पहले ही खारिज कर देना चाहिए था। साथ ही यह भी इंगित कर देना चाहिए था कि जब तक विधिक निर्णय नहीं आ जाता और आंकड़े तय नहीं हो जाते, तब तक बिजली कंपनियों को बेचने की अनुमति नहीं दी जा सकती।