ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकांग्रेस जल्दी तीन साल के अपराधों का ब्यौरा रखेगी जनता के सामने-लल्लू

कांग्रेस जल्दी तीन साल के अपराधों का ब्यौरा रखेगी जनता के सामने-लल्लू

नेताओं और अधिकारियों के संरक्षण में पल रहे अपराधी, सरकार अपराध नही आंकड़ें रोकने में जुटी...

कांग्रेस जल्दी तीन साल के अपराधों का ब्यौरा रखेगी जनता के सामने-लल्लू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 12 Jul 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

---नेताओं और अधिकारियों के संरक्षण में पल रहे अपराधी, सरकार अपराध नही आंकड़ें रोकने में जुटी हैविशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि लगातार बढ़ रहे अपराधों को रोक पाने में अक्षम भाजपा सरकार अब पीआर और छल के सहारे आंकड़ों को छिपाने और तोड़ मरोड़ कर पेश करने में जुटी है। कांग्रेस जल्द ही बीते तीन सालों के अपराधों का ब्यौरा जनता के बीच लाएगी और भाजपा सरकार व अपराधियों की सांठगांठ को उजागर करेगी। उन्होंने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ रहा है कि महिला युवा पीसीएस अधिकारी को जान देने पर मजबूर होना पड़ा है और घटना में नामजद लोग भाजपा के नेता हैं। श्री लल्लू ने कहा कि सरकार अपराधियों को नहीं बल्कि राजनैतिक विरोधियों को निपटाने में जुटी है। पार्टी नेता शहनवाज आलम से लेकर अनस रहमान तक की गिरफ्तारी फर्जी आरोपों में की गई है। लाखों का जुर्माना वसूलने के नाम पर रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर पीठ ठोंक रही है। अपराधी विकास दुबे को मुठभेड़ में मार दिया पर उसे व प्रदेश में कई विकास पैदा करने वाले सफेदपोश नेताओं व अधिकारियों पर कार्रवाई के नाम पर सरकार चुप्पी मार कर बैठ गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें