ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगन्ना भुगतान के मुद्दे पर कांग्रेस का सदन से वाकआउट

गन्ना भुगतान के मुद्दे पर कांग्रेस का सदन से वाकआउट

- कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता व गन्ना मंत्री में नोकझोंक- गन्ना मूल्य 400 रुपये करने के सवाल पर जवाब से असंतुष्ट थे कांग्रेसीविशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयविधानसभा में बुधवार को गन्ना बकाये का...

गन्ना भुगतान के मुद्दे पर कांग्रेस का सदन से वाकआउट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 19 Jul 2017 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

- कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता व गन्ना मंत्री में नोकझोंक- गन्ना मूल्य 400 रुपये करने के सवाल पर जवाब से असंतुष्ट थे कांग्रेसीविशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयविधानसभा में बुधवार को गन्ना बकाये का समयबद्ध भुगतान न करने और गन्ना मूल्य चार सौ रुपये करने के मुद्दे पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। उनकी मांग थी कि सरकार गन्ना मूल्य चार सौ रुपये करने के मुद्दे पर जवाब दे।प्रश्न प्रहर में कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू, सपा के नितिन अग्रवाल व नरेंद्र सिंह वर्मा के सवाल पर गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का 2637 करोड़ रुपये बकाया है और इसका तेजी से भुगतान कराया जा रहा है। उन्होंने कुशीनगर व शामली की चीनी मिलों के बकाए के भुगतान का ब्योरा भी दिया। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार की तुलाना में भुगतान बहुत तेजी से हुआ है और पिछली सरकारों से ज्यादा भुगतान किया गया है।इस पर कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मंत्री जो गन्ना बकाए का ब्योरा दे रहे हैं वह हकीकत में कुछ और है। उनकी जानकारी के मुताबिक 2755 करोड़ रुपये बकाया हैं। उन्होंने अनुपूरक सवाल के जरिए जानना चाहा कि क्या मंत्री बताएंगे कि तय समय सीमा में कैसा भुगतान किया जाएगा? साथ ही यह भी बताएं कि क्या सरकार गन्ना मूल्य चार सौ रुपये के हिसाब से करेगी?इस पर गन्ना मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता उनके मित्र हैं लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि उन्हें सरकार की तारीफ करनी चाहिए थी। सरकार ने तेजी से भुगतान किया है। मैंने तो उनके जिले कुशीनगर में भी तेजी से भुगतान कराया है और जो बकाया है भी तो उसका भुगतान यथाशीघ्र कराया जाएगा। इस पर अजय कुमार लल्लू ने स्थिति स्पष्ट करने की मांग की कि गन्ना मूल्य चार सौ रुपये किया जाएगा अथवा नहीं? इस पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर कांग्रेस सदस्य ने सदन से वाकआउट कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें