ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकांग्रेस के पर्यवेक्षक ने लखनऊ में डेरा डाला

कांग्रेस के पर्यवेक्षक ने लखनऊ में डेरा डाला

राज्य मुख्यालय। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद रविवार को लखनऊ पहुंच गए। श्री अहमद के आते ही राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को...

कांग्रेस के पर्यवेक्षक ने लखनऊ में डेरा डाला
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 16 Jul 2017 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद रविवार को लखनऊ पहुंच गए। श्री अहमद के आते ही राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई। उन्होंने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार मीरा कुमार को वोट देने के बाबत समर्थक दलों के विधायकों से बात की। यूपी में मीरा कुमार को कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल भी समर्थन दे रहा है। समाजवादी पार्टी में चल रही आंतरिक कलह के कारण माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में भी इस कलह का असर पड़ सकता है। कांग्रेस पर्यवेक्षक ने पार्टी विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू और दूसरे नेताओं के साथ सोमवार को होने वाले मतदान के बारे में मंत्रणा की। श्री अहमद कल मतदान होने के बाद वापस दिल्ली जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें