ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी नहीं खोले पत्ते

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी नहीं खोले पत्ते

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले है। हालांकि माना जा रहा है कि भाजपा को शिकस्त देने के लिए पार्टी बसपा प्रत्याशी का ही समर्थन...

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी नहीं खोले पत्ते
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 08 Mar 2018 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले है। हालांकि माना जा रहा है कि भाजपा को शिकस्त देने के लिए पार्टी बसपा प्रत्याशी का ही समर्थन करेगी।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा के साथ कहा था कि राज्यसभा चुनाव में सपा बसपा प्रत्याशी को समर्थन देगी। उन्होंने कांग्रेस से भी यूपी में उनके राज्यसभा प्रत्याशी को समर्थन देने और बदले में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने की बात कही थी।

बसपा अध्यक्ष की घोषणा को कई दिन बीत जाने के बाद भी कांग्रेस ने अभी अपना रूख साफ नहीं किया है। हालांकि इस बीच, बसपा प्रत्याशी ने नामांकन भी कर दिया है। कांग्रेस के पास 7 वोट हैं और 10वें प्रत्याशी की जीत में इन वोटों की काफी अहमियत है। इस बारे में पार्टी नेताओं का कहना है कि समर्थन के बारे में जल्दी घोषणा कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें